22 साल की बेटी, 42 की उम्र...देखें श्वेता तिवारी का टशन 

72 लाख की घड़ी पहन अनंत-राधिका के फंक्शन में पहुंचे बेस्टफ्रेंड ओरी, बैग की कीमत उड़ा देगी होश

1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है.

प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत

Credit: Instagram

देश-विदेश से वी-वीआईपी लोग भी जामनगर पहुंच रहे हैं. इनमें मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, साथ ही ओरी, जान्हवी कपूर, रणबीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान जैसी हस्तियां भी शामिल हुई हैं.

वी-वीआईपी गेस्ट पहुंचे

Credit: Instagram

अब ऐसे में राधिका मर्चेंट का बेस्ट फ्रेंड ओरी ना पहुंचे, ये कैसे पॉसिबल होता?

Credit: Instagram

जी हां, ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने पहुंच चुके हैं.

Credit: Instagram

ओरी काफी केजुअल लुक में पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने ठाठ कैजुअल कपड़ों में फैशन स्टेटमेंट बनाया. 

Credit: Instagram

ओरी मोनोक्रॉम लुक में जामनगर पहुंचे. उन्होंनेने जो 'I AM LIVER' टीशर्ट पहनी थी, वह कस्टमाइज कराई थी.

Credit: Instagram

ओरी ने फैशन डिजाइनर निकिता जयसिंघानी द्वारा बनाया हुआ कस्टमाइज ट्राउजर कैरी किया था.

Credit: Instagram

ओरी ने जो शूज कैरी किए थे, वह नाइकी के Air Jordan 1 "Dark Mocha" थे और उनकी कीमत करीब 60 हजार है.

Credit: Instagram

ओरी ने Marc Jacobs लेबल का ट्रेंडी पेंडेट कैरी किया था, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने louisvuitton का एक मिनी बैग भी कैरी किया था जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.

Credit: Instagram

साथ ही ओरी ने louisvuitton लेवल का बैगपैक कैरी किया था, जिसकी कीमत 2.95 लाख रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने अपने लुक में रोलेक्स की घड़ी से चार चांद लगाए थे. ओरी ने रोलेक्स डे-डेट 36 रेंबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 72 लाख बताई जाती है.

Credit: Instagram

रोलेक्स की यह घड़ी 18 कैरेट सोने का केस में आती है. Mercedes-Benz C-Class की एक्स शो रूम कीमत 60 लाख से शुरू है. यानी कह सकते हैं कि घड़ी की कीमत में मर्सडीज गाड़ी ली जा सकती है.

Credit: Instagram