अनंत-राधिका की मेहंदी में पत्नी के साथ पहुंचे धोनी, साक्षी ने पहना था इतना महंगा अनारकली सूट

11 July 2024

Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि दोनों कल यानी 12 जुलाई को फेरे लेंगे.

12 जुलाई को है शादी

Credit: Instagram

अनंत-राधिका के घर एंटीलिया में बुधवार को मेहंदी की रस्म और शिव शक्ति की पूजा रखी गई जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए.

कई सेलेब्स पहुंचे

Credit: Instagram

संजय दत्त, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, वीर पहाड़िया, सिंगर कैलाश खेर भी पहुंचे.

Credit: Instagram

पूर्व क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ एंटीलिया पहुंचे. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. दोनों कपल गोल्स बल्कि फैशन गोल्स भी सेट करते हुए दिखे.

Credit: Instagram

धोनी ने ब्लैक रंग का शॉर्ट कुर्ता-पायजामा सेट पहना था और साथ में ब्लैक शूज कैरी किए थे.

Credit: Instagram

वहीं साक्षी ने लैवेंडर रंग का डीप नेक अनारकली सेट पहना था जिस पर सिल्वर और गोल्डन धागे से कढ़ाई की गई थी और पूरे सूट पर फ्लॉवर्स की डिजाइन बनी थीं.

Credit: Instagram

सूट के साथ साक्षी ने मैचिंग के बड़े-बड़े ईयररिंग्स कैरी किए थे और मिनिमल मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक-बिंदी लगाई थी.

Credit: Instagram

साक्षी का यह खूबसूरत सूट डिजाइनर अभिनव मिश्रा के कलेक्शन से था.

Credit: Instagram

अभिनव मिश्रा की ऑफिशिअल वेबसाइट पर यह सूट मार्टिनी लिलाक अनारकली (MARTINI LILAC ANARKALI) नाम से मौजूद है.

Credit: abhinavmishraofficial

इस सूट और दुपट्टा को बनाने में नेट कपड़े का यूज किया गया है और इसका मुख्य कलर बकाइन (बैगनी का लाइट शेड) है.

Credit: abhinavmishraofficial

पेस्टल कलर के इस सूट को केवल ड्राई क्लीन किया जा सकता है. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस सूट की कीमत 1.90 लाख रुपये है.

Credit: abhinavmishraofficial