Credit: Instagram
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुछ दिन पहले जामनगर में अंबानी परिवार के फार्महाउस में लगन लखवानु की रस्म के साथ प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हुई.
Credit: Instagram
इस रस्म के दौरान होने वाली दुल्हन राधिका समेत अंबानी फैमिली की सभी महिलाओं को काफी अच्छे आउटफिट्स में देखा गया.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली की लेडीज ने पेस्टल कलर की डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइनर लहंगा पहना थे जिसमें सभी काफी खूबसूरत लग रही थीं. तो आइए जान लीजिए किसकी ड्रेस में क्या खास था.
Credit: Instagram
नीता अंबानी आरी, जरदोजी और धागे के काम वाला सतरंगा लहंगा पहना था इसके साथ अनामिका खन्ना ने हाथ द्वारा खास तैयार किया हुआ चौड़ी बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की घरचोला ओढ़नी कैरी की थी.
Credit: Instagram
घरचोला ओढ़नी को लोकल कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया गय़ा था. ड्रेस पर फ्लोरल एंब्रायडरी थी. हैवी नेकलेस, मांग टीका, झुमके, कढ़े और गजरे ने उन्हें हमेशा की तरह रॉयल लुक दिया था.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने रोज गोल्ड डोरी वर्क वाला लहंगा पहना था जिसे उन्होंने डिजाइनर अनामिका द्वारा तैयार किए गए खास मोतियों वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया था. मैचिंग के ब्लाउज की स्लीव्स पर मोती लगे हुए थे.
Credit: Instagram
स्कर्ट में प्लीटेड घेर था जिसमें गोल्डन धागे से गोटा पट् कीटी कढ़ाई हो रखी थी और लटकन से डेकोरेट किया गया था.
Credit: Instagram
एसेसरीज में ईशा ने पन्ने वाली लेयर्ड नेकलेस, रिंग्स, गोल्ड-पर्ल झुमकी और चूड़ी पहनी थीं. मेकअप की बात करें तो लाइट पिंक लिप शेड, ब्लश, मस्कारा और सेंटर पार्टेड बालों ने उन्हें अच्छा लुक दिया था.
Credit: Instagram
श्लोका मेहता ने बेज, व्हाइट और पिंक रंग का लहंगा-चोली सेट पहना था जिस पर नारंगी, ग्रीन, ब्राउन, रानी पिंक, येलो और रेड कलर की कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
श्लोका का लहंगा हाई वेस्ट, ए-लाइन सिल्हूट, प्लीटेड फॉल वाला था जिस पर नारंगी और पीले रंग की गोल्डन गोटापट्टी कढ़ाई हो रखी थी. लाइट पिंक शेड की ओढ़नी पर फ्लोरल वर्क था.
Credit: Instagram
श्लोका ने आउटफिट को डायमंड और पन्ना की एसेसरीज के साथ कैरी किया था जिसमें उन्होंने कढ़े, ब्रेसलेट, फ्लोवर शेप रिंग, मैचिंग का नेकलेस और ईयररिंग पहना था.
Credit: Instagram