8 Nov 2024
Credit: Instagram
कुछ महिने पहले शादी के बंधन में बंधने वाले अनंत-राधिका की शादी के बाद उनकी यह पहली दिवाली थी.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह अनंत-राधिका की पहली दिवाली की है.
Credit: Instagram
इस फोटो में दोनों हमेशा की तरह काफी अच्छे लग रहे हैं. बेहतरीन आउटफिट, शानदार जूलरी और लाइट मेकअप के साथ राधिका के लुक में चार चांद लग गए हैं.
Credit: Instagram
राधिका ने रानी पिंक लहंगा पहना था जो उन्हें शाही लुक दे रहा था. लहंगे के साथ हॉल्टर-नेक स्वीटहार्ट ब्लाउज था जिसमें सेक्विंस लगे हुए थे और हैवी कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
फ़्लेयर्ड, मैचिंग स्कर्ट डिजाइन पर भी काफी बारीक कढ़ाई की गई थी. उस पर भी काफी उन्नत तरीके से गोल्डन सेक्विंस लगे हुए थे.
Credit: Instagram
अपने कंधे पर एक शानदार दुपट्टा भी लिया था जिस पर लेस लगी हुई थी और बारीत जरी का काम किया गया था.
Credit: Instagram
सोने की चूड़ियां, हीरे की अंगूठी, हैवी चोकर हार ने उनके पहनावे को और भी अधिक अट्रैक्टिव और शाही लुक दिया था.
Credit: Instagram
न्यूड आईशैडो बेस, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट ब्लश से लाइट मेकअप कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
दूसरी ओर, अनंत अंबानी ने नेवी ब्लू कुर्ता पहना था, जिसे एक चमकदार जैकेट के साथ जोड़ा गया था. उसमें सेल्फ-पैटर्न डिटेलिंग और सिल्वर फूल के आकार के बटन थे.
Credit: Instagram
जैकेट पर पर हीरे जड़ित श्रीनाथजी का ब्रोच पहना था जो उनकी ड्रेस के साथ मैच कर रहा था.
Credit: Instagram