10 July 2023
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे. शादी से पहले अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनीज हो रही हैं.
Credit: Instagram
मामेरू की रस्म के साथ ही अंबानी फैमिली में शादी के फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है. मामेरू के बाद डांडिया नाइट, ग्रह शांति पूजा, संगीत, हल्दी भी हो चुकी है.
Credit: Instagram
8 जुलाई को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी में अंबानी फैमिली की बहू राधिका ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का पीले रंग का लहंगा सेट पहना था.
Credit: Instagram
राधिका के लुक में जो सबसे अट्रैक्टिव था, वो था असली फूलों वाला दुपट्टा और एसेसरीज. राधिका ने पीले लहंगा सेट के साथ चमेली के फूलों की कलियों से बना दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टे की बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल भी लगे हुए थे.
Credit: Instagram
राधिका ने फूलों की जूलरी, चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथ फूल, काली बिंदी और आधे बंधे बाल से अपना हल्दी लुक कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी फैमिली की 'बहू' ने असली फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया हो.
Credit: Instagram
इससे पहले आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता और मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी असली फूलों का दुपट्टा कैरी कर चुकी हैं.
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने जून 2018 में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशा और श्लोका की फोटो शेयर की थीं, जिसमें दोनों ने असली मोगरा के फूलों के दुपट्टे को कैरी किया हुआ था.
Credit: Instagram
यह फोटो आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से सगाई के समय की है. इसमें श्लोका और ईशा दोनों एक जैसे दुपट्टे में नजर आई थीं.
Credit: Instagram
ईशा और श्लोका के दुपट्टे और होने वाली दुल्हन राधिका के दुपट्टे में अंतर यह है कि राधिका का दुपट्टा पूरी तरह से फूलों से बना हुआ है और श्लोका-ईशा के दुपट्टा कपड़े का था लेकिन उस पर मोगरे के फूल लगे हुए थे.
Credit: Instagram
राधिका के दुपट्टे पर पीले रंग के गेंदे के फूल भी लगे थे लेकिन श्लोका और ईशा के दुपट्टे पर केवल सफेद तगर कलियां लगी हुई थीं.
Credit: Instagram
वहीं ईशा अंबानी ने अपने हल्दी फंक्शन में पीच-पीला सब्यसाची लहंगा के साथ मैचिंग का ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था और असली फूलों से बनी जूलरी पहनी थी.
Credit: Instagram
ईशा ने सफेद फूलों से बने झुमके, चोकर और रानी हार पहना था जो उन पर काफी जंच रहे थे.
Credit: Instagram