नीता अंबानी ने पहनी हिंदू मंत्र लिखी लाल साड़ी, ईयरिंग्स की तो आप भी करेंगे तारीफ

बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ फेरे लेंगे.

12 जुलाई को शादी

Credit: Instagram

शादी से पहले अंबानी परिवार ने गरीब जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.

सामुहिक विवाह

Credit: Instagram

इस फंक्शन में अनंत अंबानी और कोकिलाबेन को छोड़कर पूरी अंबानी फैमिली पहुंची. वहां पर नीता अंबानी ने लाल रंग की काफी यूनीक साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी पर लाल रेशमी साड़ी काफी अच्छी लग रही थी.

Credit: Instagram

हमेशा की तरह नीता अंबानी ने इस साड़ी को एसेसरीज के साथ कैरी किया था. फोटो सामने आने के बाद उनकी साड़ी की काफी तारीफ हो रही है क्योंकि वह काफी यूनीक थी.

Credit: Instagram

दरअसल, नीता अंबानी की साड़ी के पल्लू में गायत्री मंत्र की कढ़ाई हो रखी थी. इसके अलावा उनकी साड़ी में गोल्डन धागे से डिटेलिंग और चिड़ियों की आकृति बनाई गई थीं.

Credit: Instagram

साड़ी के साथ उन्होंने हॉफ स्लीव्स वाला मैचिंग का प्लेन ब्लाउज कैरी किया था जिससे साड़ी की डिजाइन हाइलाइट हो रही थी. 

Credit: Instagram

मेकअप और एक्सेसरीज से लुक को कंपलीट किया था. उन्होंने मिनिमल ड्यू मेकअप किया था. ब्लश, आइलाइनर, मस्कारा, ब्राउन आईशैडो और बिंदी ने उनके फीचर्स को उभार दिया था.

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने काफी अच्छे गहने भी पहने थे. जिसमें गुट्टापुसालु हार और भगवान गणेश की आकृति बने स्टड ईयररिंग्स थे जो उनके शाही पहनावे के साथ पूरी तरह मेल खा रहे थे. 

Credit: Instagram

मैचिंग चूड़ियों और अंगूठियों के साथ उन्होंने बालों में हेयरबन बनाया था और उसमें गजरा लगाया था. 

Credit: Instagram