राधिका के इन 5 लुक्स को देखकर थम गईं लोगों की सांसें, लगीं राजकुमारी सी खूबसूरत

बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट जल्द ही मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी कर अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं.

Photo- Instagram

12 जुलाई को शादी से पहले अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के लिए प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था जो तीन दिनों तक चला. इस पूरे इवेंट में अंबानी परिवार के लोगों का लुक देखते ही बन रहा था. अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका के लुक्स ने तो लोगों को बांध लिया.

Photo- Instagram

सोशल मीडिया पर राधिका के सभी लुक्स की खूब तारीफ हो रही है लेकिन हम उनके पांच सबसे स्पेशल लुक्स के बारे में आपको बता रहे हैं.

Photo- Instagram

राधिका मर्चेंट ने हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया लहंगा साड़ी पहना जो कि डिजाइनर का मास्टरपीस था. कोरल गोल्डन लहंगा साड़ी पर सिल्वर वर्क और फ्लोरल डिटेलिंग की गई थी जिसमें राधिका काफी खूबसूरत लगीं.

लहंगा साड़ी लुक

Photo- Instagram

लहंगा साड़ी को राधिका ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयरअप किया था और दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह संभाला था. राधिका ने अपने लहंगा साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए सिर के ऊपर चुनरी डाल रखी थी जो जमीन को छू रहा था और उन्हें किसी राजकुमारी जैसी  लुक दे रहा था. 

Photo- Instagram

राधिका ने लहंगा साड़ी से मैच करता हुआ हैवी फ्लोरल कट डाइमंड नेकलेस और मैचिंग हैवी ईयररिंग्स कैरी किया था.

Photo- Instagram

राधिका ने इवेंट के दूसरे दिन मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहना था. गोल्डन लहंगे के साथ राधिका ने कॉर्सेट चोली पहना जिनसे जुड़े कैप्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे थे.

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में राधिका का लुक

Photo- Instagram

राधिका के लहंगे पर मिरर और सेक्विन का शानदार काम था. जूलरी की बात करें, राधिका ने टू-टियर पोल्की डायमंड नेकलेस पहना था. राधिका ने तीन लेयर वाले ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और डायमंड रिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Photo- Instagram

राधिका ने इवेंट के दौरान कलरफुल कॉकटेल ड्रेस कैरी किया था जो पार्टी वाइब दे रहा था. लेयर्ड टसल ड्रेस का हाल्टर नेक डिजाइन राधिका पर काफी फब रहा था. ड्रेस के साथ राधिका ने सनग्लासेज, ब्लू रंग की स्ट्रेपी हील्स पहनी थी और स्लीक पोनीटेल बनाया था.

कलरफुल कॉकटेल ड्रेस

Photo- Instagram

राधिका ने प्री-वेडिंग फंक्शन के एक इवेंट में मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्लोदिंग ब्रांड वर्साचे की पिंक शेड गाउन पहनी. राधिका ने अपने लुक को चमकती हाई हिल्स, शिमरी ईयररिंग्स, लेयर्ड डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था.

वर्साचे के गाउन में राधिका का लुक

Photo- Instagram

6 मार्च को अंबानी परिवार ने रिलायंस के कर्मचारियों के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें पूरा अंबानी परिवार गुजराती लुक में नजर आया. इस दौरान राधिका ने पिंक लहंगे के साथ ऑरेंज रंग का कंट्रास्ट चोली पहना था.

रिलायंस के डिनर में राधिका का गुजराती लुक

Photo- Instagram

राधिका के लहंगे पर गोटा-पट्टी और गोल्डन रंग का हैवी एम्बैलिश्ड वर्क था. राधिका ने हाथियों की डिजाइन वाला गोटा-पट्टी वर्क हैवी दुपट्टा कैरी किया था.

Photo- Instagram

जूलरी की बात करें तो उन्होंने जड़ाऊ चोकर सेट, मैचिंग झुमके, कड़े और गुजराती मांगटीका पहना था.

Photo- Instagram