राधिका ने शादी में मांगकर पहने बहन अंजली के इतने पुराने गहने, सास से नेकलेस ले चुकी हैं उधार

13 July 2024

credit: aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी फाइनली 12 जुलाई को हो गई. 

Pic credit: Rhea kapoor

शादी से अनंत की दुल्हनिया राधिका का वेडिंग लुक काफी वायरल हो रहा है. 

Pic credit: Rhea kapoor

शादी के लिए उन्होंने रेड और व्हाइट कलर का लहंगा पहना जिसे पॉपुल डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया.

Pic credit: Rhea kapoor

अपने लहंगे के साथ राधिका ने कई लेयर वाली ज्वेलरी भी पहनी थी

Pic credit: Rhea kapoor

अब ये बात सामने आई है कि राधिका ने जो ज्वेलरी पहनी थी वह उनकी बहन अंजली की है.

Pic credit: Rhea kapoor

राधिका ने अपने वेडिंग डे पर पोलकी कुंदन चोकर का नेकपीस पहना है.

Pic credit: Rhea kapoor

बता दें अब सोशल मीडिया पर अंजली मर्चेंट की शादी की भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Pic credit: Rhea kapoor

अंजली मर्चेंट ने सेम यही नेकपीस 2020 में अपनी शादी में पहना था.

Pic credit: Rhea kapoor

राधिका ने अपनी जो मांगटीका, हाथफुल और इयर रिंग्स पहने हुए हैं वह भी उन्होंने अंजली से ही लिया है.

Pic credit: Rhea kapoor

इससे पहले राधिका ने अपने संगीत फंक्शन में सास नीता अंबानी से भी मांगकर गहने पहने थे

Pic credit: Rhea kapoor