होने वाले पति संग स्टाइलिश अंदाज में दिखीं राधिका मर्चेंट, छोटे से बैग की इतनी है कीमत 

1 Nov 2023

Credit: Inatsgram

जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन समारोह में अंबानी फैमिली के अलावा तमाम हस्तियां पहुंचीं.

जियो वर्ल्ड प्लाजा का उद्घाटन

Credit: Inatsgram

अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी के साथ ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

राधिका-अनंत भी पहुंचे

Credit: Inatsgram

राधिका मर्चेंट ने इवेंट में काफी प्यारी ब्लैक बो ड्रेस पहनी थी जिसकी सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है. 

Credit: Inatsgram

राधिका मर्चेंट ने इवेंट में एक काफी प्यारा सा बैग कैरी किया था जिस पर सबकी नजरें गईं.

Credit: Inatsgram

राधिका मर्चेंट ने जो बैग कैरी किया था वह अलेक्जेंडर का क्रिस्टल मैक्रैम फ्रूट बैग (Fruit bag in crystal macrame) था.

Credit: Inatsgram

व्हाइट क्रिस्टल वाले इस बैग में कस्टम मेटल लोगो भी लगा था. बैग में क्रिस्टल फ्रिंज तार लगे थे और इस बैग का साइज 24 x 23 x 15 सेमी था.  

Credit: Inatsgram

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस बैग की कीमत $2,275 यानी भारतीय रुपयों में 1,89,432 लाख रुपये है.

Credit: Inatsgram

हेयरस्टाइल की बात करें तो राधिका ने अपने लुक को हाई बन वाली हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया था. बालों को सीक्विन्ड हेयरबैंड से एक्सेसराइज किया था जिसे जिसे हेयरस्टाइलिस्ट संगीता हेगड़े ने डिजाइन किया था. 

Credit: Instagram

दूसरी ओर अनंत ने ब्लैक कलर का बंद गला सूट पहना था जो डायमंड ब्रॉच के साथ काफी अच्छा लग रहा था.

Credit: Instagram