20 Jan, 2023

अनंत-राधिका की सगाई में अंबानी खानदान की बहू-बेटियों ने पहनी शाही पोशाक, ये थी खासियत

(Credit: Instagram/instantbollywood)

अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ गुरुवार शाम उनके घर एंटीलिया में हुई.


सगाई के बाद मुकेश अंबानी और उनका सारा परिवार एक साथ नजर आया.

जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल, बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका के साथ अनंत-राधिका नजर आए. 

फोटोज में अंबानी खानदान की बड़ी बहू नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी, बहु श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट एक साथ नजर आईं.

सभी बहु-बेटियों ने एक से बढ़कर एक पोशाक पहनी थी जिससे उन्हें रॉयल लुक मिला था.

नीता अंबानी ने अबु जानी की डिजाइनर हैवी गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसमें चौड़ी लाल बॉर्डर लगी थी. उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ था और उसमें कुंदन सेट लगाया था. मांग टीका, हैवी हार-नेकलेस और चूड़ियों ने उनके लुक को और बढ़ा दिया था.

बहु श्लोका मेहता ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला सिल्वर लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने हैवी स्टडेड ज्वेलरी से लुक को पूरा किया था. उनकी ड्रेस भी अबु जानी ने डिजाइन की थी.

बेटी ईशा अंबानी ने सिल्वर-व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था. साथ में उन्होंने रूबी वाली जूलरी पहनी थी जिससे उन्हें काफी सोबर लुक मिला था. बालों को खुला रखा था.

राधिका ने गोल्डन रंग का हैवी डिजाइनर लहंगा-चोली पहना है. साथ में मैचिंग की चुनरी भी कैरी की है. राधिका ने डायमंड की बेंदी, ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी हैं. लाइट मेकअप और स्माइल में वह काफी खूबसूरत लगी हैं.