क्या आपने देखी स्टाइलिश कपल अनंत-राधिका की ये फोटोज? 

शैला और विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका और मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत का हाल ही में राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ है.

इस दौरान परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद रहे.

अनंत और राधिका एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं. साथ ही राधिका अनंत की काफी लंबे समय तक गर्लफ्रेंड भी रही.

अनंत और राधिका को एक साथ कई फैमिली फंक्शन्स में एक साथ देखा जाता रहा है. 

कुछ समय पहले हीा राधिका और अनंत की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी जिसमें दोनों ही मैचिंग जंगल सफारी रोब में नजर आए.


राधिका और अनंत अक्सर फैमिली फंक्शन में ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आते हैं.

ईशा अंबानी की शादी में भी दोनों को मैचिंग बेज आउटफिट्स में देखा गया था. 

रोका सेरेमनी में राधिका ने काफी खूबसूरत फ्लोरल लहंगा पहना था. वहीं, अनंत ने ब्लू कलर का बंदगला कुर्ता पजामा पहना था.

ऐसा बहुत बार हुआ है जब अनंत और राधिका को एक साथ स्पॉट किया गया है.