ननद-जेठानी का हाथ पकड़े बैठे दिखीं राधिका, गुलाबी कपड़ों में लगीं खूबसूरत

एशिया का सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी का परिवार अपने घर में एक नए सदस्य को शामिल करने की खुशियां मना रहा है. राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी परिवार की छोटी बहु बनने जा रही हैं और हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी खत्म हुई है.

Photo- Instagram

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में तीन दिनों तक चली जिसके चर्चे देश के साथ-साथ विदेशों में भी खूब हो रहे हैं. 

Photo- Instagram

अंबानी परिवार ने जामनगर में ही 6 मार्च को रिलायंस के कर्मचारियों के लिए एक शानदार डिनर का आयोजन किया था जिसमें उनके पूरे परिवार ने हिस्सा लिया.

Photo- Instagram

रिलायंस की डिनर पार्टी से कुछ खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें अंबानी परिवार के सदस्य श्लोका मेहता, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी साथ दिख रहे हैं.

Photo- Instagram

एक तस्वीर में राधिका मर्चेंट अपनी ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता का हाथ थामे मुस्कुरा रही हैं. 

डिनर में ननद-जेठानी का हाथ थामे दिखीं राधिका

Photo- Instagram

ईशा, राधिका और श्लोका, तीनों एक काउच पर बैठी एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुरा रही हैं और उनके पार्टनर्स उनके पीछे खड़े दिख रहे हैं.

Photo- Instagram

तस्वीर में तीनों ही डीवा ने गुजराती लुक कैरी किया है. ईशा ऑरेंज-पिंक साड़ी में दिख रही हैं तो वहीं श्लोका ने पिंक और लाइट ग्रीन रंग की हैवी साड़ी कैरी की है. साड़ी से मैचिंग हैवी जूलरी में ईशा और श्लोका का लुक निखरकर सामने आ रहा है.

Photo- Instagram

राधिका की जेठानी श्लोका मेहता खूबसूरत साड़ी के साथ हीरों और हरे रंग के पन्नों से जड़ा हार पहने नजर आईं. मैचिंग मांगटीका पहने श्लोका ने अपने कर्ल किए बालों को खुला छोड़ा था.

जेठानी श्लोका का लुक

Credit: Instagram

वहीं, ननद ईशा अंबानी सफेद हीरों का हैवी हार और मैचिंग झुमके पहने दिखीं. खुले बालों के साथ माथे पर बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. ईशा ने हाथों में कड़ा और एक हीरे की अंगूठी पहनी रखी थी.

ननद ईशा हीरों से सजी दिखीं

Credit: Instagram

तस्वीरों में ननद और जेठानी के साथ बैठे दिखीं राधिका का गुजराती लुक वायरल हो रहा है. डिनर के लिए राधिका ने पिंक रंग का घाघरा पहनना चुना जिसमें हैवी गोल्ड एंब्रॉयडरी और किनारों पर गोटा-पट्टी का काम दिखा.

राधिका का गुजराती लुक वायरल

Photo- Instagram

घाघरे को राधिका ने ऑरेंज रंग के कंट्रास्ट चोली के साथ पेयरअप किया. चोली पर स्टोन और सेक्विन का शानदार काम दिखा. राधिका के दुपट्टे पर हाथियों की डिजाइन बनी दिख रही है.

Photo- Instagram

राधिका के जूलरी की बात करें तो उन्हें हैवी चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांगटीका पहना था. हाथों में उन्होंने कड़ा पहना और एक मैचिंग रिंग उनके हाथों की शोभा बढ़ाता दिखा.

Photo- Instagram

छोटी बिंदी,  ढीले-ढाले बन और सॉफ्ट मेकअप में राधिका किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं. 

Photo- Instagram