दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Credit- Instagram
गुजरात के जामनगर में तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग बैश में भारत समेत दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें सिनेमा, बिजनेस, स्पोर्ट्स हर क्षेत्र के दिग्गज शामिल थे.
Credit- Instagram
पार्टी में शामिल हर किसी का लुक शानदार था चाहे वो इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना हों, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स हों या फिर बॉलीवुड के तीनों खान समेत बाकी के सितारे हों.
Credit- Instagram
अंबानी परिवार के लोगों के लुक की तो जितनी तारीफ की जाए, कम है. अंबानी परिवार की बड़ी बहू यानी आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने तीन दिनों तक चले फंक्शन के दौरान जो कपड़े पहने, उनकी चर्चा अभी भी खूब हो रही है.
Credit- Instagram
इसी बीच श्लोका की एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें वो बैकलेस सैटिन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों का हाई बन बनाया है और लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ईयररिंग्स और नेकलेस पहना है.
Credit- Instagram
लेकिन श्लोका के इस लुक में जो चीज सबसे अधिक अटेंशन ले रही है वो उनकी लाल रंग की जैकेट है. श्लोका अपने शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लॉन्ग साइज की लाल जैकेट पहने दिखीं.
Credit- Instagram
जैकेट की खास बात यह है कि वो उनके पति आकाश अंबानी की है. क्रीम कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस के ऊपर लाल रंग की जैकेट उन पर खूब फब रही थी.
Credit- Instagram
Credit- Instagram
राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन श्लोका मेहता चटकीले रंगो से डिजाइन किया गोल्डन रंग का लहंगा पहने दिखी. हीरे जड़े हार और ईयररिंग्स पहने श्लोका का लुक सबको खूब भाया लेकिन उनकी गोद में नन्हीं परी ने तो जैसे सारी लाइमलाइट चुरा ली.
Credit- Instagram
श्लोका मेहता गोद में अपनी 10 महीने की बेटी वेदो के साथ दिखीं. वेदा ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला चटक लाल रंग का लहंगा पहना था. वेदा अपने नन्हें हाथों में मैचिंग चूडियां पहने नजर आईं. उन्होंने अपने पैरों में गोल्डन रंग की जूती कैरी की थी.
Credit- Instagram
मां के साथ वेदा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो फंक्शन में शामिल लोगों और मेगा इवेंट को विस्मय से निहारती दिख रही हैं.
Credit- Instagram