अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी के बाद एक-साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. हाल ही में दोनों की पनामा से कई तस्वीरें वायरल हुईं, एक तस्वीर में वो दोनों पनामा के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मुलाकात भी करते दिखे.
इससे पहले अनंत और राधिका अपने पूरे परिवार के साथ पेरिस में थे जहां उन्होंने ओलंपिक गेम्स भी एंजॉय किया और पेरिस की सैर भी की.
इस दौरान राधिका और अनंत काफी कैजुअल लुक में नजर आए.
लेकिन इस बीच दोनों की शादी की कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सामने आई ये तस्वीर राधिका मर्चेंट की है जिसमें राधिका अपनी सहेलियों यानी ब्राइडमेड्स संग नजर आ रही हैं.
Credit: dabiricouture instagram
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राधिका अपनी सहेलियों से घिरी बैठी हैं और वो और उनकी फ्रेंड्स खिलखिला रही हैं.
Credit: dabiricouture instagram
राधिका ने इस दौरान ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसके साथ खूबसूरत मैचिंग जूलरी थी.
Credit: dabiricouture instagram
वहीं, उनकी सहेलियों ने लाइट पिंक, पीच और बीज टोन में ड्रेसेस पहनी हुई हैं. बताया गया कि ये ड्रेसेस मशहूर डिजाइनर डाबिरी कोचर के कलेक्शन से हैं.
Credit: dabiricouture instagram
उन्होंने गले में बेहद खूबसूरत हार, माथे पर टीका और कंगन हुए हैं.
Credit: dabiricouture instagram
इस लुक में राधिका बहुत सुंदर लग रही हैं.
Credit: dabiricouture instagram