अनंत-राधिका प्री-वेडिंग: नीता अंबानी, ईशा, श्लोका और राधिका...देखें इवेंट में किसने क्या पहना?

1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन चलने वाला है.

अंबानी परिवार का फंक्शन

Credit: Instagram

इस इवेंट में देश-विदेश से वी-वीआईपी लोग भी जामनगर पहुंचे. मेहमानों में मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, साथ ही ओरी, जान्हवी कपूर, रणबीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं.

वी-वीआईपी लोग पहुंचे

Credit: Instagram

1 मार्च की शाम कॉकटेल पार्टी थी और रिहाना की डॉस परफॉर्मेंस थी. इस दौरान अंबानी परिवार भी काफी अच्छे लुक में नजर आया.

Credit: Instagram

पार्टी में सभी ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी थीं जो अपने आप में यूनीक थीं. तो आइए इस पार्टी में नीता, ईशा, श्लोका और होने वाली बहू राधिका ने कौन सी ड्रेस पहनीं इस पर नजर डाल लीजिए.

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने कॉकटेल पार्टी में साटन की ड्रेस पहनी थी. ड्रेस की सिल्हूट में दोनों किनारों पर गोल्डन और सिल्वर बटन लगे हुए थे. 

Credit: Instagram

नीता अंबानी

वन-शोल्डर सिल्हूट को फ्री-फ्लोइंग ड्रेप के साथ जोड़ा गया था जिसने उनके लुक में यूनीक वाइब जोड़ी थी.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने भाई अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन की पहली रात पेस्टल कलर का 3डी चेरी ब्लॉसम और मैगनोलिया फूलों से सजा हुआ कॉउचर पहना था. इसके साथ उन्होंने पर्ल और डायमंड से बना नेकलेस पहना था, जिसने उनके लुक में रॉयल टच ऐड किया था.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी

सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने ड्रेस को स्टाइल किया था और फैशन डिजाइनर मिस सोही ने डिजाइन किया था. उनके इस एलिगेंट कॉकटेल लुक को काफी पसंद किया गया.

Credit: Instagram

श्लोका अंबानी ने देवर के प्री-वेडिंग इवेंट में थ्री-डी वर्क वर्क वाला ऑफशोल्डर गाउन पहना था. हेम लाइन की सिल्हूट और डायमंड चोकर ने उनके लुक को उभारा था.

Credit: Instagram

श्लोका अंबानी

राधिका मर्चेंट ने इवेंट में वर्साचे का कस्टम गाउन पहना था जिसे पहले ब्लेक लाइवली ने मेट गाला के लिए स्टाइल किया था. राधिका के इस गाउन में गुलाबी कलर के सारे शेड्स थे.

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट

कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट को हीरे के आभूषणों के साथ स्टाइल किया था और पीले स्टोन वाला एक यूनीक नेकलेस पहना था. साथ में हार्ट शेप की बालियां और स्मूद मेकिंग वाले कंगन पहने थे. ग्लैम मेकअप में लाल और हाइलाइट किए गए गाल, न्यूड लिपस्टिक, आईशैडो, हल्के कर्ल और खुले बालों ने लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट