मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी होने वाली है.
दोनों की शादी का जश्न मुंबई में जारी है. कल दोनों की शादी के संगीत का आयोजन किया गया जिसमें हॉलीवुड स्टार जस्टिन वीबर ने जोरदार परफॉर्मेंस दी.
इस संगीत में बॉलीवुड की सभी हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचीं. इस पार्टी में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले अनंत और राधिका के लुक की खूब तारीफ हुई.
इस संगीत पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा अंबानी परिवार की परफॉर्मेंस की हुई जिसमें पूरे अंबानी परिवार ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी.
इस परफॉर्मेंस में मुकेश अंबानी, नीता, उनकी बेटी और दामाद और दोनों बेटे, श्लोका और राधिका ने डांस किया.
सभी ने शाहरुख की खान की फिल्म ओम शांति ओम के टाइटल सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया.
इस दौरान मुकेश अंबानी ने नीला रंग का कुर्ता सेट और नीता ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वो दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे.
वहीं, उनकी बेटी ईशा ऑरेंज कलर के लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं. अंबानी परिवार के दामाद आनंद पीरामल ने नेवी ब्लू कलर का सूट पहना था.
आकाश अंबानी ने मरून कलर का कुर्ता सेट, श्लोका ने पीच वन शोल्डर ब्लाउज के साथ लहंगा पहना था. इस परफॉर्मेंस में अनंता ने ब्लू-सिल्वर कुर्ता जबकि राधिका ने लाइट पीच कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.