पेरिस में राधिका का हाथ थामकर घूमते दिखे अनंत, मेहंदी आर्टिस्ट ने दिखाई नई बहू की झलक

2 Aug 2024

By: Aajtak.in

राधिका मर्चेंट अंबानी और अनंत अंबानी इन दिनों दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक पेरिस में एंजॉय कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

एक तरफ कपल पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 का आनंद ले रहा है, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है. 

Credit: Instagram

हाल ही में दोनों को पेरिस की सड़कों पर दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आया. दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामकर घूमते-फिरते देखा गया.

Credit: Instagram

जहां अनंत को कलर फुल शर्ट और शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया, वहीं अंबानी परिवार की नई बहू राधिका ने पति के साथ आउटिंग के लिए मिनिमल लुक कैरी किया था. 

Credit: Instagram

पेरिस में आउटिंग के लिए राधिका मर्चेंट ने सैंड्रोपेरिस ब्रांड की लाइट पर्पल, गुलाबी, पीले और लैवेंडर पेस्टल टोन की कलर फुल मैक्सी ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

राधिका की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख 86 हजार 464 रुपये है.  

Credit: Sandro.com

इस स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस में कॉलर वाली नेकलाइन थी. उन्होंने ड्रेस को पोनीटेल, ईयरिंग्स, स्लिप-ऑन सैंडल और नो-मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Instagram

राधिका-अनंत के इस लुक की तस्वीरें उनकी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने शेयर की हैं. 

Credit: Instagram

इन तस्वीरों में राधिका और अनंत वीना से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. 

Credit: Instagram