बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
मामेरू रस्म के साथ इन दोनों की शादी का जश्न बुधवार से मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में शुरू हो चुका है.
इस शादी की रस्मों में बॉलीवुड से कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए.
वहीं, कल अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने दोनों के लिए गरबा नाइट का आयोजन किया था.
इस गरबा नाइट में भी बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं.
खास बात रही कि मामेरू रस्म की तरह गरबा प्रोग्राम में भी अंबानी परिवार के सदस्य काफी मिलते-जुलते आउटफिट्स में नजर आए.
राधिका ने इस मौके पर बैंगनी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था जिसमें वो किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं.
तो वहीं, राधिका की होने वाली चाची सास यानी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने भी बैंगनी और पिंक कलर का ही लहंगा पहना हुआ था.
अनंत ने इस मौके पर लाइट गुलाबी और गोल्डन कॉम्बिनेशन की जैकेट के साथ कुर्ता पजामा का सेट पहना था.
वहीं, उनसे ही मिलता-जुला कुर्ता सेट अनिल अंबानी ने भी पहना था.