अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड के साथ मिली कश्मीर की ये खास शॉल, कितनी है कीमत?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे की शादी का कार्ड बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन करवाया है.

Credit- Social Media

भारतीय कला और संस्कृति को समेटे इस कार्ड के पीछे की सोच सभी को आकर्षित कर रही है. 

Credit- Social Media

कार्ड बॉक्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि आमंत्रण के साथ मेहमानों को दोरुखा पश्मीना शॉल भी दिया गया है.

Credit- Social Media

कश्मीर का दोरुखा पश्मीना शॉल एक तरफ नीला और एक तरफ बैंगनी रंग का है और उस पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है. शॉल देखने में जितना सुंदर है, उसे बनाने में भी उतनी ही मेहनत लगती है.

Credit- Social Media

शॉल बनाने वाले श्रीनगर कश्मीर के गुलाम मोहम्मद बेग ने बताया है कि दोरुखा पश्मीना शॉल टेक्सटाइल वर्ल्ड में लग्जरी और सुंदर कला का बेहतरीन नमूना मानी जाती है.

बेहद खास है पश्मीना शॉल

Credit- Social Media

बेग कहते हैं, 'दोरुखा शॉल अपनी नाजुक एंब्रॉयडरी के लिए जानी जाती है, जिसमें प्रति वर्ग सेंटीमीटर 500 स्टिच होते हैं. हर सिलाई ऐसी होती है कि डिजाइन दोनों तरफ समान दिखाई देता है.'

Credit- Social Media

इस खास तरह की शॉल को बनाने के लिए न केवल कुशलता बल्कि धीरज और समय की जरूरत होती है. बेग कहते हैं, 'एक मास्टरपीस दोरुखा जामावर शॉल के लिए 2.5 साल से अधिक समय लगता है.'

Credit- Social Media

दोरुखा पश्मीना शॉल की कीमत उस पर किए गए एंब्रॉयडरी से तय होती है. हल्की एंब्रॉयडरी वाले शॉल की लागत 10-12,000 रुपये होती है जबकि हैवी एंब्रॉयडरी वाला शॉल इससे थोड़ा महंगा होता है.

कितनी होती है कीमत

Credit- Social Media

पश्मीना ऊन लद्दाख के ऊंचे इलाकों में पाई जाने वाली चांगथांगी बकरियों से मिलता है जो अपनी कोमलता और गर्माहट के लिए प्रसिद्ध है. इससे बनी दोरुखा पश्मीना शॉल बेहद नरम होती है और ठंड में काफी गरमाहट देती है.

यूनिक कैसे है पश्मीना शॉल

Credit- Social Media