बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ फेरे लेंगे.
Credit: Instagram
दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो गईं हैं और इसी क्रम में आज दोनों की मामेरू सेरेमनी एंटीलिया में हो रही है.
Credit: Instagram
मामेरू सेरेमनी पारंपरिक गुजराती रस्म है. यह विवाह अनुष्ठान की शुरुआत का प्रतीक होती है.
Credit: Instagram
मामेरू रस्म के दौरान दुल्हन के मामा, उसकी मौसी के पति के साथ मिठाई और उपहार लेकर उससे मिलने जाते हैं.
Credit: Instagram
इस सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Credit: Instagram
कुछ फोटोज में अंबानी फैमिली की बहू राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
दोनों को वनतारा (Vantara) नेचर थीम वाले रथ में सवार देखा गया. दोनों ने इस फंक्शन में काफी अच्छी ड्रेस पहनी हुई थी.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट ने इस फंक्शन में काफी सुंदर पिंक और बेज कलर का लहंगा चोली सेट पहना था. मैचिंग के दुपट्टे को लहंगा के साथ कमरबंद की तरह कैरी किया था.
Credit: Instagram
इसके अलावा अनंत-राधिका मर्चेंट ने काफी सारी जूलरी पहनी थी जिसमें मांग टीका, कंगन, नथ, चोकर हार, हेयर एसेसरीज कैरी की थीं जिसमें डायमंड और पन्ना जड़े हुए थे.
Credit: Instagram
ब्राइडल मेकअप के साथ राधिका ने ग्लैम लुक पाया था. ब्लश, आइलाइनर, मस्कारा, ब्राउन आईशैडो और बिंदी ने उनके फीचर्स को उभार दिया था.
Credit: Instagram
अनंत अंबानी ने ऑरेंज कलर का कुर्ता सेट पहना था और उसके साथ लाइट शेड की जैकेट पहनी थी.
Credit: Instagram