देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.
मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कल मामेरू रस्म धूमधाम से मनाई गई जिसके साथ ही शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई.
इस रस्म में अंबानी परिवार की सभी लेडीज एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आईं. सबसे खास बात रही कि इस दौरान सभी ने नारंगी और गुलाबी कॉम्बिनेेशन के कपड़े पहने थे.
शादी के मौके पर पारंपरिक लाल के अलावा ग्रीन, वाइब्रेंट ऑरेंज, डार्क यलो और पिंक-मैजेंटा जैसे रंग गुजरात में शादी और उसकी रस्मों के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं.
सबसे पहले बात करें मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की जो अपने छोटे पोते की शादी की रस्म में ऑरेंज-पिंक के बेहद सुंदर कॉम्बिनेशन की साड़ी में नजर आईं.
अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने भी इसी कॉम्बिनेशन का सुंदर लहंगा पहना हुआ था जिस पर गोल्डन भारी-भरकम काम था.
इस फंक्शन में ईशा अंबानी ने गोल्डन- ऑरेंज कलर की स्ट्रेप्ड साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे डीप कट मैचिंग गोल्डन ब्लाउज और एमरेल्ड ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया था.
इस फंक्शन में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी ऑरेंज और पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं.
इस फंक्शन में अपनी सुंदरता से चार चांद लगाने वाली राधिका मर्चेंट ने गोल्डन काम वाला पिंक-ऑरेंज कॉम्बिनेशन का खूबसूरत लहंगा पहना था.
वहीं, इस परिवार की चौथी पीड़ी यानी ईशा अंबानी की बेटी आदिया भी बेहद सुंदर ऑरेंज कलर की लहंगा-चोली में नजर आईं. माथे पर बिंदी और गले में नेकलेस पहने छोटी सी आदिया बेहद क्यूट लग रही थीं.
अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की बेटी वेदा भी ऑरेंज-पिंक कलर का लहंगा-चोली पहने नजर आईं. बालों में मैचिंग हेयरक्लिप लगाए वेदा बेहद प्यारी लग रही थीं.