मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. 3 जुलाई बुधवार को मामेरू की रस्म हुई थी. इसी रस्म के साथ शादी की शुरुआत हो जाती है.
Credit: Instagram
4 जुलाई को अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन अंबानी ने अपने पोते अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया.
Credit: Instagram
इस इवेंट में परिवार और दोस्त शामिल हुए. शिखर पहारिया, वीर पहारिया, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मौजूद रहीं.
Credit: Instagram
गरबा नाइट से राधिका और अनंत की फोटोज भी सामने आई हैं. राधिका फोटो में गुजराती ड्रेसअप में काफी अच्छी लग रही हैं.
Credit: Instagram
दुल्हन बनने जा रही राधिका मर्चेंट ने गरबा और डांडिया नाइट में बैगनी रंग के आउटफिट पहने थे.
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि राधिका ने हैवी कढ़ाई वाला बैंगनी रंग का लहंगा पहना है. लहंगे के नीचे, दुपट्टे में सिल्वर सेक्विंस से काफी हैवी कढ़ाई और मोतियों से डिटेलिंग की गई है. इसके साथ में हैवी कढ़ाई वाला एक्स्ट्रा दुपट्टा भी कैरी किया है.
राधिका ने अपने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था और इस आउटफिट के साथ हैवी भारी चोकर, कड़े और टॉप्स पहने हुए थे.
Credit: Instagram
अनंत की जो फोटो सामने आई हैं, उसमें उन्होंने पिंक कलर का कुर्ता और मैचिंग की डिजाइनर जैकेट पहनी थी जिस पर गोल्डन और सिल्वर सेक्विंस और जरदोजी की कढ़ाई थी.
Credit: Instagram
कोकिलाबेन अंबानी ने ऑरेंज हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पिंक डिजाइनर साड़ी पहनी है और उसके साथ ग्रीन नेकलेस पहना है.
Credit: Instagram