अनंत-राधिका की शादी: खास था नीता अंबानी का 'हरे पत्थर' जड़ा हार, पहनी सब्यसाची की साड़ी

Aajtak.in

10 July 2024

बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.

Credit: Instagram

मामेरू की रस्म हुई थी जो एक पारंपरिक गुजराती रस्म है. इसी रस्म के साथ शादी की शुरुआत हो जाती है.

Credit: Instagram

इस फंक्शन में काफी सेलेब्स और रिश्तेदार शामिल हुए थे. अंबानी फैमिली की लेडीज ने भी काफी अच्छे ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने थे.

Credit: Instagram

इसी बीच नीता अंबानी भी रॉयल लुक में दिखी थीं. उनके आउटफिट की सोशल मीडिया पर सभी काफी तारीफ कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

नीता अंबानी ने इस फंक्शन के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की कस्टम बांधनी साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

इस साड़ी के किनारों पर सेक्विंस लगाए गए थे और चौड़ी सुनहरी जरी के काम वाली बॉर्डर ने साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया था. 

Credit: Instagram

नीता ने उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका पारंपरिक फ्रंट पल्लू स्टाइल में साड़ी पहनी थी और उसे मैचिंग डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उसकी स्लीव्स पर चौड़ी बॉर्डर थी और फ्लॉवर की डिजाइन बाली कढ़ाई की हुई थी.

Credit: Instagram

साड़ी के किनारों पर गोल्डन टेसल्स लगे थे और गोल्डन धागे से की गई कढ़ाई से फ्लॉवर डिजाइन बनाई गई थीं. इनके बीच स्टोन्स भी लगे हुए थे.

Credit: Instagram

लुक को पूरा करने के लिए नीता अंबानी ने एक डायमंड का हार पहना था, जिसने उनके लुक को हाइलाइट किया था. 

Credit: Instagram

पूरे नेकलेस में डायमंड जड़ी हुई लटकन लटकी हुई थी. नेकलेस के बीच में एक बड़ा स्क्वेयर शेप का डायमंड लगा हुआ था और उसके नीचे तीन पन्ना जड़े हुए थे.

Credit: Instagram

मैचिंग ईयररिंग्स और दो डायमंड लगे हुए कड़े भी पहने थे. रितिका कदम ने उनकी हेयरस्टाइलिंग की थी और मेकअप तन्वी चेम्बुरकर ने किया था.

Credit: Instagram