अनंत अंबानी की शादी में दादी-नानी ने यूं किया था डांस, 90 साल में एनर्जी देख मेहमान रह गए हैरान

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी हुई थी.

इस शादी को एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी भी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

इस शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं.

यूं तो इस शादी से जुड़ी हर एक तस्वीर और वीडियो को लोग  खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा रहा है.

यह वीडियो अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी का है जो मार्च 2024 में हुई थी.

इस वीडियो में मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन डांस करती दिखाई देती हैं. 

वीडियो में उनके साथ नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल भी नजर आती हैं.

 इस दौरान स्टेज पर पूरा अंबानी परिवार मौजूद होता है जिनके साथ बाकी लोग भी कोकिलाबेन और पूर्णिमा दलाल का स्वागत करते हैं.

इस वीडियो में कोकिलाबेन और पूर्णिमा दलाल दोनों साड़ी और अपने पारंपरिक लुक में नजर आती हैं.

90 साल में कोकिलाबेन की एनर्जी और ये शानदार परफॉर्मेंस देख हर कोई हैरान रह गया था.