By Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Credit: Instagram
इनकी शादी की रस्में पिछले एक हफ्ते से जारी हैं जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी शामिल हुए हैं.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी की रस्मों में अंबानी परिवार की लेडीज ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने जिसने फैशन की दुनिया में हर किसी का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
हालांकि अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी ने शादी की सभी रस्मों में अपने यूनीक लुक से लाइमलाइट लूट ली.
Credit: Instagram
अनंत और राधिका मेहंदी सेरेमनी से सामने आई तस्वीरों में ईशा ने तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ लहंगा-चोली पहना था.
Credit: Instagram
पीच कलर के इस लहंगे में मोतियों का भारी काम था.
Credit: Instagram
उनके लुक में एक चीज ने काफी ध्यान खींचा और वो था उनका जड़ाऊ हेयर पिन जिसमें एक लड़की डांस करती हुई दिखाई दे रही थी.
Credit: Instagram
रूबी और हीरे जड़ा चेन से बना हार, मैचिंग चांदबाली, लाल मीनाकारी वाली सोने के कंगन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. साथ ही यह हेयरपिन ईशा के लुक को रॉयल लुक दे रहा था.
Credit: Instagram
सॉफ्ट मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए राधिका इस लुक में बेहद सुंदर और क्लासी लग रही थीं.
Credit: Instagram