देवर की शादी में बेटी को लेकर नाचीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका, लहंगे पर ठहरी निगाहें

अंबानी परिवार में छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी का जश्न शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत गुजराती रस्म मामेरू सेरेमनी से हुई जिसका आयोजन एंटीलिया में किया गया.

Credit- Instagram

मामेरू सेरेमनी के दौरान पूरा अंबानी परिवार गुजराती रंग में रंगा नजर आया और सब पारंपरिक गुजराती आउटफिट में दिखे. अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट लहंगा चोली में काफी खूबसूरत दिखीं.

Credit- Instagram

मामेरू समारोह के दौरान राधिका कस्टम पिंक और ऑरेंज वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा पहने दिखीं. लहंगे को राधिका ने विंटेज कोटी स्टाइल चोली के साथ कैरी किया था.

Credit- Instagram

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना था जिसपर सबकी निगाहें ठहर गईं. श्लोका इस दौरान पिंक टोन्ड लहंगा और ऑरेंज रंग का पफ्ड स्लीव ब्लाउज पहने दिखीं.

बड़ी बहू ने क्या पहना?

Credit- Instagram

श्लोका ने लहंगा-चोली के साथ लेयर्ड डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे जो उनकी बालों से पिन था.

Credit- Instagram

श्लोका ने अपना मेकअप हल्का रखा था और बालों को हाफ टाई किया था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

Credit- Instagram

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और श्लोका के पति आकाश अंबानी इस दौरान पीच रंग का कुर्ता-पजामा सेट पहने दिखे. आकाश ने फ्लोरल प्रिंटेड नेहरू जैकेट भी कैरी किया था.

आकाश अंबानी का लुक

Credit- Instagram

श्लोका देवर की शादी समारोह में काफी खुश दिखीं. बेटी को गोद में लेकर नाचते हुए उनका वीडियो भी सामने आया है.

बेटी को गोद में लिए नाचती दिखीं श्लोका

Credit- Instagram

चाचू की शादी में श्लोका के दोनों बच्चे सुंदर कपड़ों में काफी क्यूट दिखे. श्लोका के बेटे पृथ्वी पिंक कुर्ता-पजामा और बेटी वेदा घाघरा-चोली में दिखीं. छोटे-छोटे पैरों में वेदा मैचिंग जूती पहन बेहद प्यारी लगीं. 

Credit- Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे.

Credit- Instagram