दादी सास के साथ बैठी दिखीं राधिका, पटोला साड़ी में कोकिलाबेन ने यूं मनाया जश्न

उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह की शुरुआत 3 जुलाई को गुजराती रस्म मामेरू के साथ हो गई है.

Credit- Instagram

अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. मामेरू समारोह एंटीलिया में रखा गया था जिसमें अंबानी परिवार की रौनक देखते बनी.

Credit- Instagram

मामेरू की रस्म के दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ बैठे दिखा. इस दौरान राधिका मर्चेंट अपनी दादी सास यानी मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन के साथ बैठी नजर आईं. राधिका के बगल में अनंत बैठे दिखे.

Credit- Instagram

मामेरू की रस्म के दौरान दादी सास के साथ राधिका की ट्यूनिंग देखते बनी. कोकिलाबेन ने भी होने वाली बहू से लहंगे के रंग से मैच करती हुई साड़ी पहनी थी जो उनके बॉन्ड को दिखा रहा था.

दादी सास के साथ दिखी राधिका की ट्यूनिंग

Credit- Instagram

कोकिलाबेन ने पिंक और ऑरेंज रंग का प्रिंटेड पटोला साड़ी कैरी की थी जिस पर गोल्डन थ्रेड से चौड़ा बॉर्डर बना हुआ था. साड़ी को कोकिलाबेन ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयरअप किया था.

पटोला साड़ी में जंची कोकिलाबेन

Credit- Instagram

माथे पर बड़ी बिंदी, गले में नेकपीस, हाथ में घड़ी और कड़ा पहने कोकिलाबेन का लुक काफी एलिगेंट लगा. कोकिलाबेन परिवार के जश्न में ताली बजाती दिखीं.

Credit- Instagram

मामेरू समारोह के दौरान राधिका कस्टम पिंक और ऑरेंज वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा पहने दिखीं. लहंगे को राधिका ने विंटेज कोटी स्टाइल चोली के साथ कैरी किया था.

Credit- Instagram

वहीं, अनंत ऑरेंज कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने अपनी होने वाली पत्नी के साथ बैठे दिखे.

Credit- Instagram

अनंत ने कुर्ता के ऊपर लाइट ऑरेंज रंग का एंब्रॉयडेड कोटी पहन रखी थी जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.

Credit- Instagram