अनंत-राधिका का संगीत: गुलाबी लहंगा-हीरों का हार, बेटे के संगीत में कुछ ऐसा था नीता अंबानी का लुक

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी होने वाली है.

कल दोनों की शादी के संगीत का आयोजन किया गया जिसमें हॉलीवुड स्टार जस्टिन वीबर, सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज ने जोरदार परफॉर्मेंस दी.

इस संगीत में बॉलीवुड की सभी हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचीं. इस पार्टी में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले अनंत और राधिका के लुक की खूब तारीफ हुई.

लेकिन जब इस संगीत पार्टी से नीता अंबानी का लुक सामने आया तो हर बार की तरह इस बार भी उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया.

नीता अंबानी ने इस संगीत पार्टी में अपने परिवार के साथ मिलकर 'दीवानगी-दीवानगी' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

नीता ने इस दौरान गुलाबी लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के डिजाइन किए गए इस लहंगे में हैवी वर्क था.

नीता अंबानी हमेशा से भारतीय शिल्प-कला का सपोर्ट करती रही हैं और हमेशा उसे अपने पहनावे में जगह देती हैं. 

इस जड़ाऊ लहंगे में काफी भारी काम देखने को मिला.

नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड की जूलरी पहनी थी. इसमें एक हार, माथा पट्टी और कंगन शामिल था.