By Aajtak.in
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की दो दिन बाद बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी हो रही है.
इस शादी का जश्न मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जारी है.
हाल ही में दोनों की शादी के लिए संगीत का आयोजन किया गया था.
इस संगीत में अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी जिसमें उनके डांस के साथ ही उनके लुक की भी खूब तारीफ हुई.
इस दौरान राधिका ने अपनी सुंदर ड्रेस के साथ जो हार पहना था, वो उनका नहीं बल्कि उनकी होने वाली सास नीता अंबानी का था.
उन्होंने नीता अंबानी का बेशकीमती रूबी और डायमंड से जड़ा सेट पहना था.
यही सेट नीता ने साल 2018 में अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी के संगीत के दौरान पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस हैवी सेट में पर्पल-रूबी और हीरे जड़े हुए थे.
मैचिंग ईयररिंग्स और कंगन से सुसज्जित यह शानदार सेट राधिका की सुंदरता को और निखार रहा था.