इतने लाख के लहंगे में अनंत-राधिका वेडिंग में छाईं तमन्ना, ओरी ने Video में दिखाए 40 सेलेब्स के लुक

15 July 2024

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का सपनों की दुनिया जैसा शानदार जश्न लगभग समाप्त हो गया है. दोनों की शादी 12 जुलाई को हुई जिसमें पूरी दुनिया से जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया.

Photo- Instagram

शादी, आशीर्वाद समारोह, मंगल उत्सव-तीन दिनों तक चली राधिका-अनंत की शादी में बॉलीवुड, फैशन, राजनीति, धर्म, उद्योग समेत सभी क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं.

Photo- Instagram

इवेंट में बॉलीवुड स्टारकिड्स और राधिका के दोस्त ओरी भी पहुंचे. ओरी ने हमेशा की तरह अंबानी के फंक्शन में भी अपना यूनिक फैशन स्टाइल फ्लॉन्ट किया.

Photo- Instagram

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ही बार में उन्होंने 40 सेलेब्स के लुक दिखा दिए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने  कहा है कि सबसे अच्छा कौन लगा, बताएं.

Photo- Instagram

मंगल उत्सव के वीडियो में खुशी कपूर, अनन्या पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, आथिया शेट्टी,अब्दु रोजिक समेत कई जाने-माने लोग दिख रहे हैं.

Photo- Instagram

ओरी की इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ने तमन्ना भाटिया के लुक को सबसे अच्छा बताया है.

Photo- Instagram

तमन्ना भाटिया ने अनंत-राधिका के मंगल उत्सव के लिए ब्लैक और गोल्ड कलर का शानदार लहंगा कैरी किया था. लहंगा फैशन हाउस Torani से था.

तमन्ना का लुक

Photo- Instagram

तमन्ना भाटिया के लहंगे की कीमत 3.85 लाख रुपये है. Torani की वेबसाइट पर लहंगे को भद्र नालिका लहंगा नाम दिया गया है जिसे आप भी खरीद सकते हैं.

तमन्ना के लहंगे की कीमत

Photo- Instagram

तमन्ना ने लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज, हैवी दुपट्टा कैरी किया था और हाथ में पोटली ले रखी थीं. जूलरी की बात करें तो उन्होंने एक गोल्ड झुमका और मीडियम साइज मांग टीका पहन रखा था.

Photo- Instagram