Credit: Instagram
बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को है. वह अपनी बचपन की दोस्त राधिका के साथ 7 फेरे लेंगे.
Credit: Instagram
3 जुलाई की शाम से मुंबई स्थित एंटीलिया में मामेरू की रस्म हुई जो एक पारंपरिक गुजराती रस्म है.
Credit: Instagram
मामेरू रस्म विवाह समारोह की शुरुआत का प्रतीक होता है. इस रस्म के दौरान दुल्हन के मामा, उसकी मौसी के पति के साथ मिठाई और उपहार लेकर उससे मिलने जाते हैं.
Credit: Instagram
मामेरू सेरेमनी की फोटोज में राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी ने काफी अच्छे ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने, जिनकी सभी काफी तारीफ कर रहे हैं.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट ने इस फंक्शन में कस्टम पिंक और ऑरेंज वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा पहना था जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
रानी गुलाबी रंग के बनारसी ब्रोकेड पर राई बंधेज और गोल्ड तार से जरदोजी की क्लासिक कढ़ाई की गई थी. राधिका की ड्रेस की बॉर्डर पर दुर्गा मां का श्लोक की कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram
घाघरा बनाने के लिए 35 मीटर बंधेज का इस्तेमाल किया गया था और ब्लाउज विंटेज कोटी से इंस्पायर था. मैचिंग के दुपट्टे को लहंगे के साथ एक डिजाइनर पट्टी से कमरबंद की तरह कैरी किया था.
Credit: Instagram
राधिका की स्टाइलिंग रिया कपूर और शेरीन ने की थी. राधिका ने अपनी मां की जूलरी पहनी थी जिसमें मांग टीका, कंगन, नथ, चोकर हार, हेयर एसेसरीज थीं जिसमें डायमंड और पन्ना जड़े हुए थे.
Credit: Instagram
ब्राइडल मेकअप के साथ राधिका ने ग्लैम लुक पाया था. ब्लश, आइलाइनर, मस्कारा, ब्राउन आईशैडो और बिंदी ने उनके फीचर्स को उभार दिया था.
Credit: Instagram
ईशा ने अपनी ऑरेंज-टोन्ड साड़ी को गोल्डन-टोन्ड एम्बेलिश्ड ब्लाउज के कैरी किया था जिस पर रफल पैटर्न बने थे. ईशा की प्री-ड्रेप्ड साड़ी मशहूर डिजाइनर अर्पिता मेहता कलेक्शन से थी.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशा की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह वही ड्रेस पहनी हैं जो उन्होंने मामेरू रस्म में पहना.
Credit: Instagram
ईशा ने इवेंट में प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी जिस पर गुजराती प्रिंट बने हुए थे. पल्लू और हेमलाइन पर टैसल डिटेलिंग थी.
Credit: Instagram
ईशा ने साड़ी को स्टेटमेंट चोकर, ग्रीन-स्टोन ड्रॉप्स, मैचिंग ईयररिंग्स, बड़ा मांग टीका और मैचिंग कंगन के साथ पेयर किया था. लाइट मेकअप, बिंदी और हाफ-टाइड हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
Credit: Instagram