16 July 2024
Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर हो चुकी है. अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही शादी के गवाह बने.
Credit: Instagram
शादी में सारा बॉलीवुड पहुंचा. सलमान, शाहरुख, अमिताभ जैसे सभी दिग्गज शादी में पहुंचे. इनके अलावा सारी हीरोइनें भी अनंत की शादी में पहुंचीं.
Credit: Instagram
लेकिन अंबानी परिवार की नई बहू राधिका का वरमाला और विदाई वाला लुक सबसे खास रहा जो हर किसी को पसंद आया. तो आइए जानते हैं, राधिका ने दोनों लुक में क्या खास रहा.
Credit: Instagram
दुल्हन बनी राधिका ने आइवरी (हाथीदांत) कलर का जरदोजी कट-वर्क वाली ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
राधिका का घाघरा गोल्डन और व्हाइट कलर के शेड्स से बना हुआ है. घाघरे की ट्रेल लंबी है जिससे वह पीछे तक फैला है.
Credit: Instagram
राधिका ने इसके साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही एक अन्य दुपट्टा भी है जो पीछे 5 मीटर तक फैला हुआ है.
Credit: Instagram
राधिका ने घाघरे को मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया है. घाघरा और ब्लाउज पर नक्सी और जरदोजी की कढ़ाई हो रखी है.
Credit: Instagram
कढ़ाई से फूलों की बूटियां बनी हुई हैं जिसे काफी अच्छे तरीके से हाथ से बनाया गया है. स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम से राधिका के आउटफिट्स को डेकोरेट किया गया है.
Credit: Instagram
राधिका ने हैवी चोकर हार, लंबा नेकपीस, लंबे ईयररिंग्स, मांग टीका, कंगन और दुल्हन एसेसरीज से अपना लुक कंपलीट किया है.
Credit: Instagram
राधिका के इस आउटफिट पर असली सोने के धागे से कढ़ाई की गई थी. इस खास पहनावे में ब्लाउज, ब्रोकेड लहंगा स्कर्ट, सिल्क दुपट्टा और घूंघट शामिल था.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट ने अपनी विदाई के लिए मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ सिंदूरी लाल लहंगा पहना था.
Credit: Instagram
असली सोने के करचोबी वर्क से डेकोरेटेड बैकलेस ब्लाउज गुजरात के कच्छ की पारंपरिक आभो कपड़ा विरासत से प्रेरित है.का डिज़ाइन किया हुआ सिंदूरी लाल लहंगा पहना था.
Credit: Instagram
राधिका ने बनारसी सिल्क दुपट्टे और जालीदार डिज़ाइन वाले घूंघट के साथ इस पहनावे को पूरा किया था.
Credit: Instagram
दुपट्टे पर असली सोने की कढ़ाई और रेशम का काम किया गया है, जिसे राधिका ने अपने कंधों और हाथों पर लपेटा है.
Credit: Instagram
दुपट्टे पर असली सोने की कढ़ाई और रेशम का काम किया गया है, जिसे राधिका ने अपने कंधों और हाथों पर लपेटा है.
Credit: Instagram
रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट के लुक को स्टाइल किया है, जो शादी के अगले दिन हुए शुभ आशीर्वाद फंक्शन का है.
Credit: Instagram
इस फंक्शन में राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहनी थी. भारतीय कलाकार और मूर्तिकार जयश्री बर्मन और रिया कपूर के साथ मिल्कर उन्होंने यह आउटफिट तैयार किया.
Credit: Instagram
इस लहंगे के 12 पैनल एक इतालवी कैनवास पर हाथ से पेंट किए गए हैं. इसमें ह्यूमन फिगर्स भी बने हैं जो अलग ही लुक देते हैं. साथ ही हाथी भी बने हैं जिन्हें शुभता का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Instagram