16 July 2024
अनंत-राधिका की शादी हो गई है और सोमवार को रिसेप्शन का आखिरी दिन था. इस दिन अंबानी परिवार ने मीडियाकर्मियों और रिलांयस के कर्मचारियों के लिए पार्टी का आयोजन किया था.
Credit- Instagram
जश्न के दौरान नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी को कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को मीडिया के सामने बड़े ही प्यार से इंट्रोड्यूस किया.
Credit- Instagram
नीता अंबानी ने अपने दामाद आनंद पीरामल को बड़े ही दुलार और सम्मान के साथ इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने कहा, 'हमारा एक ही दामाद है, आनंद.'
Credit- Instagram
नीता के प्यारे इंट्रोडक्शन के बाद ईशा और आनंद दोनों ही मुस्कुराने लगे. नीता अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई है. दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 में हुई थी.
Credit- Instagram
नीता अंबानी ने बेटे-बहू के रिसेप्शन के दौरान गोल्डन रंग का लहंगा पहना था जिसपर सिल्वर सीक्विन एंब्रॉयडरी की गई थी.
Credit- Instagram
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ हैवी सीक्विन एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज कैरी किया था.
Credit- Instagram
जूलरी की बात करें तो इस दौरान नीता अंबानी सीता हार, मैचिंग ईयररिंग्स, खूब सारी चूड़ियां पहने दिखीं.
Credit- Instagram
माथे पर बिंदी और मांगटीका लगाए नीता अंबानी ने बालों को चोटी बना रखा था और उसे गजरे से सजाया था.
Credit- Instagram
वहीं, छोटे साले के रिसेप्शन में आनंद पीरामल हैवी एंब्रॉयडेड सूट-पैंट पहने नजर आए. ब्लैक सूट पर हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी जिसमें आनंद काफी जंच रहे थे.
Credit- Instagram