देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और अरबपति बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
इस शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से देश ही नहीं विदेशों में भी रही है. इस शादी से जुड़े प्री वेडिंग फंक्शन्स में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज जैसे रिहाना और केटी पैरी परफॉर्म कर चुके हैं.
शादी से पहले कल मुंबई में अनंत और राधिका के संगीत का आयोजन किया गया था जिसमें पॉप सिंगर जस्टिन वीबर ने जोरदार परफॉर्मेंस दी.
इस संगीत पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनें आईँ लेकिन अंबानी फैमिली की सभी लेडीज ने अपनी सुंदरता और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया.
सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी की जिन्होंने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक का डिजाइन किया गया हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला गुलाबी लहंगा पहना था.
इस लहंगे में ऊपर से नीचे तक क्रिस्टल वर्क था और इसके दुपट्टे में धागों की जटिल कढ़ाई वाला काम था. डायमंड जूलरी के साथ नीता ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
नीता की तरह बेटी ईशा अंबानी ने भी संगीत नाइट में लाइमलाइट लूट ली. इस पार्टी में उन्होंने इटैलियन ब्रैंड Schiaparelli की कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी पहनी थी.
साड़ी के साथ डिटैचेबल सिल्वर स्कल्पचर्ड ब्लाउज था. इसके साथ ईशा ने डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और माथापट्टी की जगह एक सिंगल डायमंड सेट किया था जो उनके लुक को और इन्हैंस कर रहा था.
अपनी शादी के संगीत में होने वाली दुल्हन और अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े हुए थे. इस लहंगे में मैचिंग दुपट्टे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज था जिसके कॉर्नर पर टसल डिटेलिंग थी.
यह ड्रेस अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन की थी जिसमें लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज उनके ट्रैडिशनल लुक को मॉर्डन टच दे रहा था. राधिका ने ओपल शेप डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
लास्ट बट नॉट द लीस्ट, इस संगीत में अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने अपने एलिगेंट लुक से महफिल लूट ली. श्लोका ने तमारा राल्फ की आइवरी कलर की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी जो मोतियों से जड़ी थी.
इसमें हॉल्टर नेक ब्लाउज और लंबा ड्रेप था जो ड्रेस को खूबसूरत इंडियन-वेस्टर्न लुक दे रहा थी. इस ड्रेस को उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ कंप्लीट किया था.