अनंत-आकाश और ईशा...नीता ने पहना अपने बच्चों के नाम वाला आउटफिट, PHOTOS

देश के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे शहजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है.

दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई थी जिसमें राजनीति से लेकर क्रिकेट, हिंदी सिनेमा और दक्षिण सिनेमा से भी सितारे शामिल हुए.

शादी के अगले दिन दोनों की आशीर्वाद सेरेमनी हुई थी.

इस सेरेमनी में नीता अंबानी ने बेहद सुंदर लहंगा पहना था जिसका ब्लाउज काफी यूनीक था. इस ब्लाउज में बेहद सुंदर कढ़ाई थी जिस पर हाथी बने हुए थे.

दरअसल उन्होंने अपने ब्लाउज के बैक पर सुंदर कढ़ाई से अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत अंबानी का नाम लिखवाया हुआ था. साथ ही उनके ब्लाउज पर ईशा के दोनों बच्चों कृष्णा-आदिया और आकाश-श्लोका के बच्चों पृथ्वी और वेदा का भी नाम लिखा था.

नीता ने इस सेरेमनी में लाइट पिंक लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने डायमंड एमरेल्ड से सजा हार, माथा पट्टी और नथ भी पहनी थी. हमेशा की तरह इस लुक में भी नीता अंबानी एकदम रॉयल लग रही थीं.

वहीं, अंबानी परिवार की छोटी और नई बहू राधिका ने शुभ आशीर्वाद में पिंक कलर का बेहद यूनीक लहंगा पहना था.

इस ड्रेस में मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग भी बनी थी जो इस लुक को सबसे यूनिक बना रही थी. इस ड्रेस में अनंत और राधिका के मिलन को डीप मीनिंगफुल फोटोज से उकेरा गया है.

ईशा अंबानी ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने मल्टी कलर डायमंड चोकर पहना था जिसके साथ उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स को टीमअप किया था.

श्लोका अंबानी ने भी ईशा से मिलता-जुलता लहंगा पहना था जिसे उन्होंने डायमंड की जूलरी के साथ पेयरअप किया था.