अनंत-राधिका के रिसेप्शन की पहली तस्वीर, मांग में सिंदूर और पर्पल लहंगे में अंबानी बहू

अनंत अंबानी और राधिका के रिसेप्शन का आज दूसरा दिन है. इस रिसेप्शन से राधिका की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं.

राधिका ने अपने रिसेप्शन के दूसरे दिन लाइट गोल्ड और लाइट पर्पल कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना है.

सामने आए एक वीडियो में दुल्हा-दुल्हन एक-साथ स्टेज पर खड़े दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों का लुक ही बेहद यूनीक और सुंदर है.

राधिका का यह लहंगा गोल्ड टोन में लाइट पर्पल कलर का है जिस पर लाइट गोल्डन के धागों का काम है. उन्होंने इसे डायमंड का मल्टी लेयर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया है.

उन्होंने हाथ में डायमंड के कंगन हैं और अगूंठियां पहनी हुई हैं.

उनके लहंगे पर काफी भारी एम्ब्रायडरी  है, साथ ही दुपट्टे पर बूटियां बनी हुई हैं.

वहीं, उनके पति अनंत ने मल्टीकलर शेरवानी पहनी हुई है जिसमें वो भी काफी हैंडसम लग रहे हैं.

हाथों में मेहंदी, बालों में गजरा और मांग में सिंदूर लगाए राधिका बेहद प्यारी लग रही हैं.

इसमें कोई शक नहीं है कि हमेशा की तरह राधिका ने इस बार भी अपनी सुंदरता और स्टाइल से लोगों को फैन बना लिया है.