लाल सूट में दीपिका ने दिखाया बेबी बंप, अनंत की शादी में आलिया और कटरीना ने पहने ये खास कपड़े

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की आज शादी हो रही है.

इस शादी में देसी और विदेशी सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है.

कुछ ही देर में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. इस बीच वेन्यू पर मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है.

इस शादी से दो तस्वीरें सामने आईं है जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं जो मरून-गोल्डन अनारकली सूट पहने नजर आईं.

उन्होंने गले में चोकर, हाथ में कंगन, माथे पर सिंदूर और लाल बिंदी के साथ बालों में गजरा लगाया हुआ था. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

इस शादी में कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ एंट्री की.

इस दौरान कटरीना ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई जबकि विक्की ने क्रीम कलर की शेरवानी. 

कटरीना ने इस दौरान अनकट डायमंड का सेट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

वहीं, आलिया बनारसी-सिल्क साड़ी में पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची जिन्होंने व्हाइट शेरवानी पहनी थी.

गुलाबी साड़ी, हीरा-पन्ना जड़े हार में आलिया बेहद सुंदर लग रही थीं.