अंबानी की पार्टी में भारतीय रंग में रंगे बिल गेट्स, देसी लुक से जीता दिल 

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश का कल दूसरा दिन था.

इस प्री-वेडिंग पार्टी में देश और विदेश की बड़ी से बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

इस पार्टी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे बिल गेट्स भी शामिल हुए.  

इस दौरान बिल गेट्स के सामथ उनकी गर्लफ्रेंड पॉला हार्ड भी नजर आईं.

देखने वाली बात रही कि बिल गेट्स और पॉला इस दौरान पूरी तरह भारतीय अंदाज में नजर आए.

बिल गेट्स ने इस दौरान ब्लैक रंग का कढ़ाई वाला ब्लेजर पहना हुआ था.

इसके साथ उन्होंने अंदर ब्लैक कुर्ता और ब्लैक पैंट पहनी थी.

वहीं, पॉला ने क्रीम-गोल्डन कलर का प्लाजो सेट पहना था जिसके साथ उन्होंने एक श्रग भी कैरी किया था.

पॉला और बिल गेट्स के लुक ने भारतीयों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई.