19 July 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार ने अपनी नई बहू राधिका मर्चेंट का अपने खानदान में भव्य तरीके से स्वागत किया.
Credit: Instagram
वह राधिका को अपनी बहू के रूप में पाकर बेहद खुश हैं और इस बात की गवाही उनकी शादी की भव्यता देती है.
Credit: Instagram
राधिका दुल्हन के रूप में बहुत खूबसूरत लगीं. उन्होंने शादी के हर फंक्शन में खास लुक अपनाया, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram
ऐसा ही एक लुक शादी से पहले उनके लिए रखी गई ग्रह शांति पूजा का था, जिसमें वह पारंपरिक गुजराती साड़ी और लाला लहरिया ब्लाउज पहनकर दुल्हन की तरह सजी नजर आई थीं.
Credit: Instagram
ऑफ वाइट रंग की उनकी इस साड़ी पर गोल्डन बूटियां बनी थीं और चौड़ा बॉर्डर लगा था. उन्होंने इस साड़ी के साथ सोने का जड़ाऊ नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग्स, मांग टीका और ब्राह्मी नथ पहनी थी.
Credit: Instagram
राधिका ने अपनी आईब्रो के ऊपर वाइट और रेड कुमकुम बिंदियों से डिजाइन भी बनाया हुआ था, जो उनके लुक में स्पेशल टच जोड़ रहा था.
Credit: Instagram
इस लुक में राधिका दुल्हन बनी अपनी मां शैला मर्चेंट की कार्बन कॉपी नजर आ रही हैं. उनकी मां की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें भी हूबहू ऐसे ही लुक में देखा जा रहा है.
Credit: Instagram
शैला ने भी कुमकुम की बिंदी, मांग टीका और नेकलेस पहन अपने लुक को कंप्लीट किया था. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्रीयन नथ भी पहनी हुई थी.
Credit: bbhiral
राधिका ने इस लुक के लिए वही जूलरी पहनी थी, जो तस्वीर में शैला पहने नजर आ रही हैं. हालांकि, राधिका ने मांग टीके को अपने हिसाब से कस्टमाइज कराया है.
Credit: bbhiral
दोनों ही दुल्हन के रूप में शानदार लग रही हैं.
Credit: Instagram