30 July 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की चर्चा पिछले काफी समय से चारों ओर हो रही है.
Credit: Instagram
शादी और रिसेप्शन से उनके लुक जितने सुर्खियों में है, उससे कई ज्यादा उनका डाउन टू अर्थ एटिट्यूड भी सबका दिल जीत रहा है.
Credit: Instagram
अनंत संग शादी और रिसेप्शन से राधिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह पैप्स के परिवारों से लेकर जश्न में शरीक हुए VVIP मेहमानों तक से दिल खोलकर बातचीत करती दिख रही हैं.
Credit: Instagram
इस बीच अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू योग गुरु बाबा रामदेव से बातचीत करती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
राधिका बाबा रामदेव के साथ मेहमानों को संबोधित करने से पहले उसके महत्व के बारे में बात कर रही हैं. इस दौरान राधिका को खिलखिलाकर हंसते हुए देखा जा सकता है.
Credit: Instagram
राधिका बाबा रामदेव से कहती नजर आ रही हैं कि आप लोग राधे-राधे कहते रहेंगे और मैं कुछ ना कहूं तो अच्छा नहीं लगेगा. ऐसा थोड़ी है कि वो मेरी स्क्रिप्ट में नहीं लिखा है. राधिका ना केवल खुद हंस रही हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बातों से बाबा रामदेव को भी हंसने पर मजबूर किया.
Credit: Instagram
जहां बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण और बाबा बागेश्वर के साथ खड़े नजर आए, वहीं राधिका अपने पति अनंत अंबानी के साथ स्पॉट हुईं.
Credit: Instagram
इस दौरान राधिका ने ब्राइट पिंक लहंगा पहना था, जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था और इस पर मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग बनी हुई थी.
Credit: Instagram
रियल गोल्ड जरदोजी से बने इस लहंगे पर अनंत-राधिका की लव-स्टोरी को दर्शाया गया है.
Credit: Instagram
राधिका ने अपने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के इस शाही लुक को डायमंड, सफेद मोतियों और पन्ने से बने हार, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका पहनकर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram