मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया राधिका का मेहंदी वाला लहंगा
शम का है राधिका का पिंक लहंगा, ब्रॉड पत्ती बॉर्डर्स के साथ किया गया है मल्टी कलर फ्लावर एंब्रायडरी वर्क, मिरर वर्क भी खास
राधिका के लहंगे का हाफ स्लीव ब्लाउज भी है काफी खास, क्रॉप्ड हेम के साथ कपड़े पर सजावट शानदार
लहंगे के ऊपर पिंक दुपट्टा चमक रहा है एकदम अलग, साथ में हेवी नेकलेस, मांग टीका और झुमकियों ने बढ़ा दी और सुंदरता
मेकअप की बात करें तो ब्राइट पिंक लिप्स, रेडिएंट कॉम्प्लेक्शन, फ्लश्ड चीक्स, लाइट आई शैडो और बिंदी के साथ जम गईं राधिका
मेहंदी में राधिका ने हेयरस्टाइल के लिए बीच से पार्टिंग करते हुए सुंदर चोटी बनाई.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी संग शादी करने जा रही हैं राधिका मर्चेंट
रोका सेरेमनी में एक साथ बेहद सुंदर लग रहे थे राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी
काफी भव्य तरह से आयोजित हुआ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका
होने वाली सास नीता अंबानी के साथ देखिए राधिका मर्चेंट की यह सुंदर तस्वीर