15 July 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिनों तक चली शादी खत्म हो गई है. 12 जुलाई को अनंत राधिका ने सात फेरे लिए और 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया.
Photo- Instagram
14 जुलाई को अनंत-राधिका के लिए मंगल उत्सव का आयोजन किया गया. शादी खत्म हो जाने के बाद राधिका मर्चेंट ने पहली बार अपनी सास नीता अंबानी, ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता के बारे में बात की है.
Photo- Instagram
राधिका मर्चेंट ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सास नीता अंबानी शादी की सीईओ थी जिन्होंने सारी जिम्मेदारियां बखूबी संभालीं.
Photo- Instagram
राधिका ने कहा, 'मैं कहूंगी कि मेरी सास शादी की सीईओ थीं. उनके कारण ही शादी के जश्न में जान आ पाई.'
Photo- Instagram
साथ ही राधिका ने अपनी ननद ईशा अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि तैयारियों की देखरेख करने में ईशा ने काफी मेहनत की. उन्होंने तैयारियों के लिए जेठानी श्लोका मेहता की भी खूब तारीफ की.
Photo- Instagram
शादी की डेट पर बात करते हुए राधिका ने कहा, 'शादी की तारीख 12, 13 और 14 जुलाई हमारे फैमिली पुजारी के कहने पर तय की गई थी. मेरे और अनंत की कुंडली में ग्रहों की दशा को देखते हुए यह दिन चुना गया.'
Photo- Instagram
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के दिन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का स्टनिंग हैवी लहंगा कैरी किया था.
Photo- Instagram
शादी के अगले दिन शुभ आशीर्वाद समारोह के लिए राधिका ने यूनिक हैंड प्रिंटेड लहंगा पहना था.
Photo- Instagram
वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव के दिन राधिका पिछले दो दिनों के मुकाबले सिंपल लुक में नजर आईं. राधिका ने गोल्डन लहंगा कैरी किया था जिसपर सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई थी.
Photo- Instagram
हैवी डायमंड नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स में राधिका बेहद खूबसूरत लगीं. उनके चेहरे पर पोस्ट वेडिंग ग्लो देखते ही बन रहा था.
Photo- Instagram