22 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने भव्य तरीके से सभी की मौजदूगी में एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया.
Credit: Instagram
12 जुलाई को शादी रचाने से पहले राधिका के दोस्तों ने अप्रैल में उनके लिए ब्राइडल शॉवर रखी थी, जिसमें श्लोका मेहता, अंजलि मर्चेंट से लेकर जाह्नवी कपूर तक शामिल हुई थीं.
Credit: Instagram
राधिका के दोस्तों ने ब्राइडल शॉवर का प्लान लास्ट मिनट पर बनाया था, लेकिन इसके बावजूद उसे खास बनाने की पूरी कोशिश की थी.
Credit: Instagram
अनंत की दुल्हनिया के दोस्तों ने उनके लिए प्रिंसेस थीम पार्टी रखी थी, जिसमें राधिका को ताज पहने देखा गया था.
Credit: Instagram
ब्राइडल शॉवर में राधिका को साटन का वाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया था. उनके इस लुक को प्रिंसेस टच देने का काम उनकी स्लीव्स पर लगे फर ने किया था.
Credit: Instagram
राधिका ने अपने लुक को सिल्वर-एम्बेलिश्ड पंप हील्स और सिर पर खूबसूरत मुकुट के साथ पूरा किया था.
Credit: Instagram
राधिका जहां वाइट में नजर आई थीं, वहीं दूसरी ओर उनकी सहेलियों ने पिंक कलर के को-ऑर्ड नाइटसूट पहने थे. उन्होंने अपने लुक को टियारा लगाकर पूरा किया था.
Credit: Instagram
इस पार्टी में लड़कियों के साथ ही दूल्हे राजा अनंत और शिखर पहारिया को भी देखा गया था. इसका कारण जाह्नवी कपूर ने बताया.
Credit: Instagram
जाह्नवी के अनुसार, लड़कों ने ब्राइड शॉवर को गेटक्रैश नहीं किया था, बल्कि उन्हें बुलाया गया था क्योंकि वे भी उनके दोस्त हैं और उनके बिना यह पार्टी पूरी नहीं हो सकती थी.
Credit: Instagram
जाह्नवी ने खुलासा किया कि राधिका की सभी सहेलियां यह पार्टी ऑर्गेनाइज करते हुए काफी घबरा गई थीं क्योंकि वह किसी भी तरह की गलती नहीं चाहती थीं.
Credit: Instagram
इस ब्राइडल शॉवर में पेस्टल पिंक कलर की डेकोरेशन की गई थी. जेके हाउस को फूलों, झूमर से सजाया गया था.
Credit: Instagram
बहुत सारे केक्स और कप केक भी मंगाए गए थे. कप केक्स पर राधिका का नाम भी लिखा था.
Credit: Instagram