देश के सबसे बिजनसमैन के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं जिनकी शादी की चर्चा पिछले काफी समय से देश और दुनिया में हो रही है.
अनंत एक बिजनसमैन और अंबानी परिवार के चश्मोचिराग के अलावा एनिमल लवर के तौर पर भी जाने जाते हैं.
लेकिन जानवरों के अलावा उनका एक शौक और भी है और वो है महंगी घड़ियां. उनके पास घड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिसे वो अक्सर फ्लॉन्ट करते हुए देखे जाते हैं.
अनंत ने अपनी शादी में भी कई महंगी और क्लासी घड़ियां पहनीं थीं. लेकिन उनमें एक घड़ी की चर्चा खूब हो रही है जो है 'रिचर्ड मिल' ब्रांड की वॉच.
यह घड़ी अनंत ने अपने साफा बांधने की रस्म और बारात के दौरान पहनी थी. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि इस घड़ी में 'ब्रह्मांड' दिखता है.
दरअसल अनंत ने कीमती रत्नों से जड़ी 'रिचर्ड मिल RM 52-05 टूरबिलियन फैरेल विलियम्स' घड़ी पहनी थी.
इस घड़ी के डायल पर मंगल ग्रह से पृथ्वी कैसी दिखती है, इसका चित्रण किया गया है.
कई और खासियतों के अलावा इस घड़ी के केस में नीलम जड़े हुए हैं. इसमें डिजाइनरों ने डायल की छोटी सी जगह में पूरे ब्रह्मांड को दर्शाने का अद्भुत काम किया है.
यह घड़ी ब्रह्मांड के तारों को भी दर्शाती है. घड़ी के बेसप्लेट में शाइनी ब्लू कलर के एवेंट्यूरिन ग्लास है जिसका इस्तेमाल जूलरी, वास, मूर्ति समेत कई तरह के डेकोरेशन की चीजें बनाने में किया जाता है.
विभिन्न वेबसाइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'रिचर्ड मिल आरएम 52-05 टूरबिलियन फैरेल विलियम्स घड़ी' की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई गई है.