मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ जल्द ही शादी करने वाले हैं. गुजरात में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद पिछले महीने अंबानी फैमिली ने क्रूज पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी.
Credit: Instagram
यह पार्टी इटली और फ्रांस में हुई थी जहां से अनंत और राधिका की काफी फोटोज भी सामने आई है. दोनों का लुक हर ड्रेस में अलग-अलग रहा.
Credit: Instagram
दुल्हन बनने जा रहीं राधिका ने एक फोटो में व्हाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram/Graceling
राधिका की इस ड्रेस को 3D-प्रिंटिंग और CGI तकनीक पर आधारित एक फैशन लेबल ब्रांड Grace ling ने तैयार किया था.
Credit: Instagram/Graceling
Grace ling ने अपने ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस को बनाने की तकनीक के बारे में बताया है और फोटोज भी शेयर की हैं.
Credit: Instagram/Graceling
राधिका की इस ड्रेस को 3D-प्रिंटिंग और CGI तकनीक पर आधारित एक फैशन लेबल ब्रांड Grace ling ने तैयार किया था.
Credit: Instagram/Graceling
Graceling के मुताबिक, ड्रेस बनाने से पहले उसका एक स्केच तैयार किया था. शाही लुक वाले फैब्रिक-इफेक्ट, 3D कार्व्ड इस ड्रेस को एरोस्पेस एलुमिनियम टेक्नॉलजी से डिजाइन किया गया था.
Credit: Instagram/Graceling
इस ड्रेस को बनाने में करीब 30 कारीगरों की जरूरत पड़ी थी.
Credit: Instagram/Graceling
2 पीस ड्रेस के हर पीस को कर्व पर फिट करने और और कमर के साइज पर बिल्कुल परफेक्ट फिट बैठाने के लिए काफी मेहनत से बनाया गया था.
Credit: Instagram/Graceling
इस ड्रेस का लुक डेलिकेट है लेकिन फिर भी यह काफी सेफ है. राधिका की इस ड्रेस को रिया कपूर और शेरीन ने स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/Graceling
राधिका ने जब इस ड्रेस को पहना तो वह काफी खूबसूरत लगीं. ड्रेस के साथ राधिका ने एक हाथ में कंगन और कानों में लंबे ईयररिंग्स पहनते हुए बालों को खुला रखा था.
Credit: Instagram/Graceling