10 July 2024
Credit: Instagram
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे.
Credit: Instagram
डांडिया नाइट, ग्रह शांति पूजा, संगीत के बाद 8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी थी जिसमें अंबानी परिवार के साथ-साथ फ्रेंड्स और सेलेब्स भी शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
इस फंक्शन में अंबानी फैमिली और मेहमानों ने काफी अच्छी ड्रेस पहनी थीं. फंक्शन के पहले और बाद की फोटोज भी सामने आई हैं.
Credit: Instagram
हल्दी फंक्शन में होने वाली छोटी 'बहू' राधिका ने पीले रंग के लहंगा सेट के साथ मोगरा के फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टे की बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल भी लगे हुए थे.
Credit: Instagram
फंक्शन में राधिका के साथ उनके पैरेन्ट्स भी काफी अच्छे ड्रेसअप में दिखे और दोनों ने ट्रेडिशनल लुक रखा था.
Credit: Instagram
अनंत के होने वाले ससुर वीरेन मर्चेंट ने बेज कलर का एंब्रायडरी कुर्ता-पायजामा सेट पहना था. इसके साथ उन्होंने ब्राउन-बेज कलर के फुटवियर पहने हुए थे.
Credit: Instagram
राधिका की मां शैला मर्चेंट सिंपल सोबर लेकिन अट्रैक्टिव ड्रेसअप में बेटी की हल्दी सेरेमनी में मौजूद रहीं.
Credit: Instagram
शैला मर्चेंट ने व्हाइट कलर की चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. लाल बॉर्डर के बाहरी ओर फूल और पत्तियों की कढ़ाई सिल्वर धागे से की हुई थी.
Credit: Instagram
हैवी कढ़ाई वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने उल्टा पल्लू लेते हुए साड़ी कैरी की थी. गले में नेकलेस, हाथ में 2-2 कंगन, मांग टीका, झुमके और पोटली बैग से उन्होंने लुक कंपलीट किया था.
Credit: Instagram