11 July 2024
By- Mradul Singh Rajpoot
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को है. 8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें फैमिली के साथ फ्रेंड्स भी शामिल हुए.
Credit: Instagram
हल्दी के फंक्शन की फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई हैं. अंबानी फैमिली की नई 'बहू' राधिका ने पीले रंग के लहंगा सेट के साथ मोगरा के फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram
राधिका ने फूलों के दुपट्टे के साथ फूलों से ही बनी हुई जूलरी पहनी थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Instagram
राधिका की इस जूलरी को फ्लोरल जूलरी आर्टिस्ट श्रष्टि ने डिजाइन किया था.वह कियारा, कटरीना, आलिया, करिश्मा तन्ना जैसी कई सेलेब्स के लिए फ्लॉवर जूलरी डिजाइन कर चुकी हैं.
Credit: Instagram
जूलरी आर्टिस्ट श्रष्टि ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया, 'राधिका की जूलरी का ऑर्डर मुझे 8 जुलाई यानी हल्दी वाले दिन ही सुबह मिला था.'
'मुझे कम समय में फूलों की जूलरी तैयार करनी थी. जूलरी कैसी होनी चाहिए इस बारे में रिया कपूर ने मुझे बताया और मैंने उनके आइ़़डिया पर काम किया.'
Credit: Instagram
'राधिका की जूलरी तैयार करने में मुझे 6 घंटे का समय लगा.'
Credit: Instagram
'जूलरी को बनाने के लिए हमने तगर कली (चमेली की कलियां) का यूज किया था.'
Credit: Wikipedia
'तगर कलियों को यूज करने का कारण था कि ये कलियां 24 घंटे तक ऐसी ही रहती है और इनकी खुशबू भी तेज होती है.'
Credit: Instagram
'तगर कली के अलावा थाई रुई फूल और क्राइसोसेफालम एपिकुलैटम (कॉमन नाम येलो बटन) का भी यूज किया था. राधिका की जूलरी की कीमत 27 हजार रुपये थी.'
Credit: Instagram
'यदि कोई राधिका की तरह फ्लोरल जूलरी बनवाना चाहता है तो उनकी कीमत 10-12 हजार से शुरू हो जाती है. हम फ्लाइट से दूसरे शहरों में जूलरी पहुंचाते हैं.'
Credit: Instagram