राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो गई है. यह जोड़ी कल रात एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गई जिसमें राजनीति, मनोरंजन और व्यापार जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
इस शाही शादी में हर कोई एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर पहुंचा था.
इस शाही शादी में अंबानी परिवार की सभी महिलाएं रॉयल अंदाज में नजर आईं.
बारात से लेकर वरमाला की रस्म तक अंबानी परिवार की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कपड़े पहने.
लेकिन इस शादी में दुल्हन राधिका की की फैमिली यानी मर्चेंट फैमिली की महिलाएं भी अंबानी लेडीज से कम नहीं लग रही थीं.
इस शादी में दुल्हन की मां शैला मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट का लुक देखने लायक था.
अपनी बेटी राधिका की शादी में मां शैला पूरी तरह गुजराती लुक में नजर आईं. उन्होंने मरून-ग्रीन कलर का लहंगा पहना था जिसे ग्रीन ब्लाउज और रेड दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने दुपट्टे को सीधे पल्ले में स्टाइल किया था जो उन्हें पूरी तरह गुजराती टच दे रहा था.
वहीं, उनकी बहन अंजलि ने बरगंडी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिस पर गोटे और धागे का हैवी वर्क था, लहंगे के साथ उन्होंने कस्टम मिरर वर्क वाला डीप नेक वाला ब्लाउज पहना था.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड एमरेल्ड चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और उसके साथ रानी हार पहना था. बालों में बन बनाए अंजलि बेहद प्यारी लग रही थीं.