अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन से राधिका की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
राधिका और अनंत अपने रिसेप्शन में बेहद सुंदर लग रहे हैं. वीडियो में राधिका झुककर मेहमानों से आशीर्वाद लेती दिख रही हैं.
राधिका ने अपने रिसेप्शन में गोल्डन कलर का गाउन पहना है.
राधिका की ये गोल्डन ड्रेस अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है जिसके अपर में कॉर्सेट स्टाइल टॉप और नीचे लंबी ट्रेल है.
उन्होंने इसके साथ बेहद हैवी कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया है.
इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं.
उन्होंने बालों को खोला हुआ है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं.
उन्होंने हमेशा की तरह अपनी शेरवानी में यूनीक ब्रॉच लगाया हुआ है.