इतने साल में बना था ईशा अंबानी का ये नवरत्न हार, अमेरिकी महिला भी हो गई दीवानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी भी उनकी शादी की चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर अभी भी उनकी शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. 

यूं तो इस शादी में अंबानी परिवार की सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कपड़े और जेवर पहने थे लेकिन अंबानी परिवार की इकलौती बेटी ईशा अंबानी के लुक्स ने खूब तारीफें बटोरीं. 

शादी से लेकर रिसेप्शन तक ईशा की ड्रेस और जूलरी हर एक चीज की खूब तारीफ हुई. यहां तक कि अमेरिका की फेमस इंफ्ल्युएंसर जूलिया शैफ भी उनकी और उनकी जूलरी सिलेक्शन की मुरीद हो गईं. 

दरअसल ईशा ने अपने भाई अनंत अंबानी की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में व्हाइट कलर के लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत नवरत्न हार पहना था.

इसमें रूबी, पन्ना, नीलम, पुखराज, हीरा, मोती, मूंगा, जेड (हरे रंग का स्टोन) और गोमेद लगे थे. 

बताया जा रहा है कि इस हार को बनाने के लिए अलग-अलग रत्नों को इकट्ठा करने में काफी साल लग गए थे. 

अमेरिकी इंस्फ्लुएंसर जूलिया ने ईशा अंबानी का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो इस हार से काफी इंप्रेस नजर आईं. 

इस हार के साथ ही उन्होंने दो अलग-अलग रंग के ईयररिंग्स पहने थे. एक ईयररिंग व्हाइट कलर का था और एक ग्रीन कलर का था.